डोनाल्ड ट्रम्प ने अप्रताशित जीत हासिल की, अगले अमेरिकी राष्ट्र्पति बनेगे , किसी ने उनकी जीत की उम्मीद नहीं की थी उनकी प्रतिद्वंदी भारतीय मूल की कमला हेरिस को मिला 226 इलेक्ट्रीयल मत, जबकि डोनाल्ड ट्रम्प को मिले 277 अंक, जीत के लिये 270 इलेक्ट्रियल मत आवश्यक थे
डोनाल्ड ट्रम्प दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं वे रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे जबकि कमला हेरिस डिमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं, शुरू में तो कमला हेरिस काफी आगे थीं किंतु जैसे-जैसे चुनाव बढता गया डोनाल्ड ट्रम्प ने महंगाई, घुसपैठ और सीमा सुरक्षा और देशभक्ति की मिली जुली चाशनी में अमेरिकी जनता को ऐसा स्वर्णिम अमेरिका का ताना-बुना बिना की जनता उनके पाले में आती चली गयी और लडा़ई लगभग बराबरी पर आ गयी। अंत उनकी जीत से चुनाव का समापन हुआ। पिछली बार डोनाल्ड ट्रम्प की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी की मित्रता अच्छी थी उनकी जीत से प्रधान मंत्री ने प्रसन्न होते हुए उन्हे बधाई दी। उम्मीद है इसबार भी प्रधान मंत्री मोदी को उनका साथ मिलेगा । सम्पादकीय-News 51.in