अमेरिकी राष्ट्र पति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और जुर्माना लगाने के बाद दो और बड़े-बड़े झटके दिए। जिनमें एक तो कल रात्रि में ही भारत के पड़ोसी और भारत के कट्टर दुश्मन से व्यापारिक समझौते कर लिए । जिसके अंतर्गत अमेरिका पाकिस्तान की धरती पर तेल खोजने में पाकिस्तान की मदद करेगा । दूसरा उसने भारत की 4 कम्पनियों को इरान से तेल और पेट्रोकैमिकल्स के उत्पादों में सहयोग के कारण इरान को अधिक से अधिक व्यापारिक क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया है।अमेरिकी विदेश मंत्रालय के आदेश 13846 के तहत प्रतिबंधित किया गया है ये कम्पनियां हैं- ,कंचन पॉल्यूशन, अल केमिकल्स सल्युसंस,रमणीक लाल एस गोसालिया एंड कम्पनी,जूपिटर डाई केम प्रा.लि.,ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल लि., पर्सिस्टेट पेट्रोकेम पा.लि. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्रालय की तरफ से भारत, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की और इंडोनेशिया की कई कम्पनियों को इरानी मूल के पेट्रोकैमिकल उत्पादों की बड़ी मात्रा में खरीद और बिक्री के कारण प्रतिबंधित किया गया है इधर भारत और अमेरिका के बीच शीघ्र ही ट्रेडडील होने वाली है भारत सरकार की तरफसे कहा जा चुका है कि यह ट्रेडडील देशहित को ध्यान में रखकर ही किया जायेगा।- सम्पादकीय-News51.in