अभी कुछ समय पहले तक दुनियां के अरबपतियों में 200 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति के साथ पहले स्थान पर काबिज टेस्ला के एलेन मस्क अब 162 बिलियन डॉलर के साथ दुनियां में तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दर असल ऐलेन मस्क सोशल मीडिया में छाए रहते हैं उनका एक ट्वीट कम्पनीयों की किस्मत बदल देते हैं इस समय वह क्रिप्टोकरंसी को प्रमोट कर रहे हैं इसमें घाटा होने से ही वह तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं विश्व के सबसे अमीरों में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस काफी समय से नम्बर एक पर बने हुए हैं दूसरे नम्बर पर लग्जरी गुड कम्पनी (ऐल. वी. एम. एच) के चेयरमैन और सीईओ बर्नार्ड अरनाल्ट हैं। विश्व के टाप 15 अमीरों में भारत के मुकेश अम्बानी 77 बिलियन डॉलर के साथ 13 वें स्थान पर और 69 बिलियन डॉलर के साथ गौतम अडानी 14 वें स्थान पर हैं मगर जिस तेजी के साथ गौतम अडानी की सम्पत्ति में बढोत्तरी हो रही है, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शीघ्र ही मुकेश अम्बानी से आगे निकल जायेंगे