न ई दिल्ली – जे.एन.यू.मे हुए 8 सितम्बर को छात्रसंघ के चुनाव में आज काउंटिग में लाल परचम लहराया, चारों सीट लेफ्ट के प्रत्याशीयों ने जीत लिया। अध्यक्ष आयशा घोष, उपाध्यक्ष पद पर साकेत मून, संयुक्त सचिव दंश और महासचिव पद पर सतीश चंद यादा ने विजय हासिल किया। उक्त चारों सीटों पर जीते सभी लेफ्ट समर्थित प्रत्याशी थे। चुनाव 8 सितम्बर को ही हो गया था किंतु हाईकोर्ट के आदेश से काउंटिग स्थगित हो गई थी अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज काउंटिग हुई थी।