लालगंज (आजमगढ) 23 नवम्बर – जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा ग्राम पंचायत, तरफकाजी, विकास खंड लालगंज में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा शौचालय, खाद्यान्न वितरण, मनरेगा, एन. आर. एल. एम. ,पेंशन आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की। शौचालय के अंतर्गत सभी को पैसा दिया जा चुका है 24 लोगों को पैसा प्राप्त हुआ किंतु शौचालय नहीं बना जिलाधिकारी महोदय ने उनसभी को शीघ्र ही शौचालय बनाने को कहा। गांव में 47 नये कार्ड बनाये गये हैं जिलाधिकारी महोदय ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी कार्डधारक का एक भी यूनिट नहीं कटना चाहिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बताया कि न ई सूची में 46 लोगों का चयन किया गया है उक्त लाभार्थियों को 2020 से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। जिनका नाम लिस्ट में नहीं है वे शीघ्र ही फार्म भर दें ताकि उसकी भी जांच कर उचित निर्णय लिया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को अपने बच्चों को पढने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कहा और उनसे बच्चों से घर का कार्य न लेने की अपील की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के संबंध में उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का समूह बना कर उनको प्रशिक्षण दिला कर बैंक क्रेडिट लिंकेज कराया जाय समूह में सभी जाति धर्म की महिलाओं को शामिल किया जाय। उन्होंने कहा पेंशन, शौचालय, आवास के लिए जिन्होंने फार्म भरा है उनको लाभ मिला है उन्होंने सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जोडें तथा नाबदान, हैण्डपाइप के पानी की निकासी के लिए शाकपिट भी बनवायें। प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज पंकज कुमार श्री वास्तव, सीओ लालगंज अजय कुमार यादव, डीडीओ/खंड विकास अधिकारी लालगंज रवि शंकर राय, समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह, 181महिला हेल्प लाइन /महिला शक्ति केंद्र की ममता यादव, संध्या सिंह, अन्नू सिंह, रितू उपाध्याय, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे। पत्रकार – श्रवण कुमार, news 51.in