आज प्रातः 8 बजे जिलाधिकारी महोदय ने आजमगढ जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्पताल के डाक्टरों/ कर्मचारियों के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएम एस को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित का एक दिन का वेतन काटते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय मरीजों के पंजीकरण काउन्टर बंद पाए जाने पर उन्हें भविष्य में समय से खोले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने डाक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के लिए कत्तई न लिखें। जो दवा उपलब्ध न हो पहले उसकी व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाय। एक कमरा बंद पाए जाने पर पूछने पर उन्हें बताया गया कि इस कमरे में दवाएं रखी हैं किंतु हस्तांतरण के विवाद के कारण बंद है। जिसपर उन्होंने त्रिस्तरीय कमेटी गठित करने (अपरजिलाधिकारी, प्र0,सीएम एस, डिप्टी सीएम ओ) का निर्देश दिया और कहा कि दरवाजा खुलवा कर जितनी एक्सपायरी दवाएं मिले उतनी मूल्य की वसूली सम्बन्धित से की जाय और किन कारणों से कमरा बंद है, जांच हो तथा कमरा बंद होने की जानकारी के बाद भी सीएम एस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के लिए उनका भी स्पष्टीकरण लिए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ओपीडी,आईपीडी वार्ड, दवा वितरण काउन्टर तथा अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक /कर्मचारी गण उपस्थित रहे।