मुम्बई – दंगल जैसी फिल्म में गीता फोगट का किरदार निभा कर रातोंरात बुलंदियों को छूने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने आज इंस्टा ग्राम के जरिये लोगों को अपने को फिल्मों में अभिनय से सन्यास की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अल्लाह के बताए रास्ते से भटक गई थी। पिछले पांच साल से वह बेचैन थी। इस लिए मैने अपने को फिल्मों से अपने को अलग करने का फैसला किया है।