जयपुर(राजस्थान)-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आकर 2019 के चुनाव का बिगुल फूक चुके है और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी चालीस दिन की गौरव यात्रा पर निकल चुकी हैअमितशाह ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया।वहा अब तक काग्रेस की तरफ से सचिन पायलट और अशोक गहलोत ही मोर्चा संभाल रहे थे।लेकिन आज राहुल गांधी के जयपुर मे हुआ रोड शो मानो काग्रेस के कार्य कर्ताओ मे एक जान फूक दी है। राहुल गांधी के 13 किलोमीटर तक चले इस रोड शो मे लाखो की संख्या मे उमड़ी भीड़ से काग्रेस के हौसले बुलंद हो गए हैं ।राहुल गांधी एक बस की छत से जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहेथे।उनके साथ सचिन पायलट और अशोक गहलोत थे।प्रदेश भर के सभी बड़े नेता गाड़ीयो या ऊट पर सवार होकर चल रहे थे ।बीच मे महिलाओ की भारी भीड़ देख बस से उतरकर उन महिलाओ से मिलना चाहते थे सचिन भी साथ उतरे लेकिन एसपीजी ने वहा जाने से रोक दिया ।बीच मे राधा कृष्ण मन्दिर पर रूककर पूजा अर्चना किए।और फिर काफिला आगे बढ गया । आज के सुपर संडे को एक तरफ अमित शाह का कोलकाता दौरा और दूसरी तरफ राजस्थान के जयपुर मे राहुल गांधी के रोडशो ने 2019 के लोकसभा के चुनाव के घमासान की शुरुआत तो करा ही दी है
——–विशाल श्रीवास्तव, रिपोर्टर, news51.in