Thursday, December 26, 2024
होमअपराधजम्मू-कश्मीर मे अपहृत चार पुलिस कर्मीयो मे तीन की लाश मिली

जम्मू-कश्मीर मे अपहृत चार पुलिस कर्मीयो मे तीन की लाश मिली


शोपिया(जम्मू-कश्मीर)-कल हिज्ब आतंकवादीयो ने शोपिया मे चार पुलिस के जवानो का अपहरण कर लिया था।जिसमे से तीन पुलिस वालो की आतंकीयो ने हत्या कर लाश फेंक दिया ।तीनो के शव शोपिया मे ही मिले ।फिरदौस अहमद और कुलदीप सिंह नामक दो एसपीओ तथा सिपाही निसार अहमद की लाश मिली है जबकि एसपीओ फैयाज अहमद अभी भी आतंकवादीयो के कब्जे मे है ।जबसे जम्मू-कश्मीर मे पंचायत चुनाव का एलान हुआ है तबसे वहा की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है ।रियाज नायडू हिज्ब कमांडर पर इस अपहरण और हत्या का शक है ।पंचायत चुनाव मे रोडे अटकाने के प्रयास मे पिछले एक सप्ताह मे पाच पंचायत घरो को आतंकियो ने आग के हवाले कर दिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments