जम्मू-कश्मीर -पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पार्टी मे फूट पडने से बौखलाहट मे आज उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मे विधायको को तोड़ा जा रहा है ।इस तोड फोड के खतरनाक हालात हो सकते है ।और न जाने कितने सलाहुद्दीन पैदा हो जाएगे ।हालात 1990 की भांति खराब हो जाएगे ।इस बीच अचबल मे पेट्रोलिंग कर रहे सुरक्षा बलो पर घात लगाए बैठे आतंकीयो ने बम से हमला कर दिया जिसमे एक अधिकारी सहित दो जवान मारे गए ।