जम्मू-कश्मीर मे सेना और सुरक्षा बलो ने आतंकवादीयो का जीना दूभर कर दिया है ।सुबह कुपवाड़ा मे एक आतंकी मारा गया ।उधर शोपिया मे आतंकवादीयो ने सुरक्षाबलो पर ग्रेनेड से ताबडतोड कयी हमले किए जिससे तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए है।शाम होते होते पुलवामा मे एक मकान मे छिपे तीन और आतंकवादी सुरक्षा बलो के हमले मे मारे गए ।रमजान महीने के समाप्त होते ही सेना और सुरक्षा बलो ने आतंकवादीयो के विरूद्ध अपनी कार्यवाही तेज कर दी है जिससे आतंकवादीयो मे दहशत व्याप्त है ।