Sunday, December 22, 2024
होमअपराधछेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के पिता की चाकू से की...

छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के पिता की चाकू से की हत्या

मेरठ- इस समय मेरठ मे महिलाओ की इज्जत और सुरक्षा खतरे मे है शोहदो का आतंक और हौसला इतना बढ गया है कि उन्हे किसी बात का डर या भय नही है । एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना है । युवती से मोहल्ले का ही इमरान प्रायः घर से आते जाते छेड़खानी करता था जिसकी शिकायत युवती ने अपने पिता से की थी जिसपर दोनो मे झगड़ा भी हुआ था ।आज सुबह ही युवती के पड़ोसी साथियो के साथ इमरान शराब पीकर आया युवती के पिता की चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी एक आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया ।शेष तीन बदमाश फरार हो गए ।हत्या मे प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है
इद के दिन हुई घटना से पूरे ईलाके मे दहशत है फरार बदमाशो की तलाश की जा रही है ।मेरठ मे ही 16 तारीख को 10 वी की छात्रा को उसके घर मे ही घुसकर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग से जलाकर जान से मारने की कोशिश शोहदो ने की थी गम्भीर रूप से झुलसी छात्रा को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।बताया जाता है कि घर से आते जाते शोहदे उसे छेड़खानी करते थे उसे जबरन मोबाइल भी बात करने के लिए दिया था जिसकी शिकायत परिवार वालो से करने पर शोहदो ने घटना को अंजाम दियाथा।इस मामले मे दो की गिरफ्तारी हुई है।
—-विशाल श्रीवास्तव, संवाददाता, news51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments