पव ई(आजमगढ)-पव ई थाना क्षेत्र के एक गांव मे कल देर शाम को शौच के लिए निकली एक 23 वर्षीय छात्रा की जली हुई लाश मिली है आशंका है कि छात्रा के साथ गांव के ही किसी ने दुष्कर्म कर भेद खुलने के डर से उसे जला कर मार डाला है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, एसपी(ग्रामीण )सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गये ।घटना स्थल का मुवाइना करने के बाद लाश को जिला अस्पताल पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
बताया जाता है कि सोमवार को कालेज से लौटने के बाद नाश्ता करने के बाद लगभग छह बजे के बाद वह शौच के लिए निकली ।देर तक वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजबीन शुरू कर दिया तब थोड़ी देर बाद घर के पीछे कुछ दूरी पर उसकी कमर के नीचे जली लाश मिली ।घर और गांव वालो को आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद भेद खुलने के डर से उसे जला कर मार डाला गया ।फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी ।