मुम्बई (19 अप्रैल) – आज चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के समग्र प्रयास के चलते 20 ओवर में 188 रन बनाये। जबाब में राजस्थान रायल्स की पूरी टीम दबाव में बिखर गई और मात्र बटलर के 49 रन और तेवतिया के 20 रन ,उनादकर के 29 रन की बदौलत 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के फाफ डुप्लेसिस 33 रन 17 गेंद, अम्बाटी रायडू 27 रन17 गेंद, मोईन अली 26 रन 20 गेंद, धोनी 17 बाल 18 रन, सैम कुर्रन 6 बाल 13,ब्रावो 8 बाल 20 रन बनाये चेतन सकारिया ने 36 रन 3विकेट, उनादकर 2,मारिस ने 2 विकेट लिया। चेन्नई के सैम कुर्रन ने 2विकेट,और 7 रन देकर 3 विकेट मोईन अली ने, 2 विकेट जडेजा ने लिया ।चेन्नई के मोईन अली और जडेजा ने दिमाग लगा कर बालिंग की यही काम राजस्थान के चेतन सकारिया ने किया। धोनी ने भले ही 18 रन ही बनाये लेकिन आगे के मैचों के लिए धोनी और ब्रावो की यही बल्लेबाजी आगे भी उपर आकर बल्लेबाजी महत्व पूर्ण मौकों पर काम आएगी। मोईन अली को जब महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा गया था तो मुझे समझ नहीं आया था लेकिन एक बार फिर धोनी की पारखी नजर का कायल हो गया। लगातार तीसरे मैच में मोईन ने अपनी काबलियत दिखाई। अब चेन्नई अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है आरसीबी पहले स्थान पर बना हुआ है।