राजस्थान(बीकानेर)- राजस्थान मे चुनाव की तिथी घोषित होने के बाद पहली बार राजस्थान के बीकानेर पहुंचे काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया तथा उन्हे पगड़ी पहनाई गई ।भारी संख्या मे उमड़ी भीड़ को देखकर राजस्थान के कांग्रेसी नेताओ के चेहरे खिल उठे थे रोडशो मे भारी संख्या मे लोगो ने शिरकत की ।बाद मे रोडशो एक जनसभा मे बदल गया ।जनसभा मे राहुल ने लोगो से पूछा क्या आप के खाते मे पन्द्रह लाख आ गये क्या किसानो के कर्ज माफ हो गए नौजवानो को नौकरीया मिल गयी । उन्होंने भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी को जुमले बाज बताया । उन्होंने कहा कि किसी को उपर से नही जनता के बीच रहने वाले को टिकट दिया जाएगा ।