बीजिंग (चीन) 1जुलाई-सत्ताधारी पार्टी के स्थापना दिवस के 100 साल पूरे होने पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरूवार को कहा कि देश केअपमानित उपनिवेश से विश्व की महान शक्ति बनने की अपरिवर्तनीय यात्रा की सराहना की और इस मौके पर उन्होने देश भक्तों और प्रतिद्वंदीयों को याद दिलाने के लिए इतिहास की गहराइयों तक पहुंचने वाला भाषण दिया और देशभक्तों के बलिदान को याद किया और बताया जब 1921 की गर्मियों में माओ और संघाई में मार्क्सवादी-लेनिनवादी विचारकों के एक समूह ने इस पार्टी की स्थापना की, जो तबसे अब दुनियां के सबसे शक्तिशाली संगठनों में से एक बन गई है। सीपीसी के इस समय 9.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं ।राजधानी बीजिंग के तियानमेन स्कवायर पर माओत्से तुंग के विशाल चित्र के उपर,उस पोडियम से शी जिनपिंग बोले, जहाँ से तुंग ने 1949 मे पीपुल्स रिपब्लिक आफ चाईना की घोषणा की थी। शी जिनपिंग ने आय बढाने और राष्ट्रीय गौरव को बहाल करने के लिए अपनी पार्टी की सराहना की।