Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिचार राज्यों की 141 सीटों पर कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के...

चार राज्यों की 141 सीटों पर कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों के बीच गठबंधन में कोई बाधा नहीं , इन राज्यों पर विस्तार से बातें

कांग्रेस के लिए चार राज्यों केदलों केबीच गठबंधन तय है ,ये राज्य बिहार, झारखंड,महाराष्ट्र और तमिलनाडु है झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा(शिबु सोरेन) केसाथ मिलकर कांग्रेस सरकार चला रही है वहीं कांग्रेस ने अपने कोटे से एक सीट राजद को देकर जिताया था इस प्रकार राजद भी सरकार में शामिल है तीनोंं अपनी सरकार बिना रूकावट चला रहे हैं येतीनों लोकसभा चुनाव भी मिलकर लडे़ंगे ,इसमें कोई संशय नहीं है । दूसरा राज्य तमिलनाडु है वहां मुख्यमंत्री स्टालिन ने पिछला लोकसभा चुनाव भी का कांग्रेस के साथ मिल कर लडा़ था और स्टालिन और राहुल गांधी घनिष्ठ मित्र भी हैं, तमिल नाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें हैं। तीसरा बडा़ राज्य महाराष्ट्र है, जहांपर अभी हाल तक (महा अघाडी़ दल यानि शिवसेना,कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी )सत्ता में थी लेकिन शिवसेना में टूट हुई और एकनाथ शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बना ली।वहां आने वाले लोकसभा चुनाव में भी शिवसेना(उद्धव ठाकरे।गुट), कांग्रेस और एनसीपी इसबार मिलकर ही चुनाव लडे़ंगे। चौथा राज्य बिहार है जहां लोक सभा की 40 सीटें हैं बिहार में भी लालू यादव की राजद, कांग्रेस और नितिश कुमार की जदयू तथा वामदल मिलकर चुनाव लडे़ंगे। इसमें किसी संशय की कोई बात नहीं है।और इन चारों राज्यों में वर्तमान में भी( महाराष्ट्र को छोड़कर) कांग्रेसनीत गठबंधन की सरकार है। सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments