चल रही इलाहाबाद कोचिंग सेंटर की मनमानी, शासन व प्रशासन का उड़ रहा मजाक

0
592

*चल रही इलाहाबाद कोचिंग सेंटर, शासन व प्रशासन का उड़ रहा मज़ाक*
अदरी संवादाता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और मास्क न लगाने वालों पर तत्काल जुर्माना लगाने का निर्देश जारी किया है । कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते दौर को देखते हुए विद्यालय में 20 मई तक पठन-पाठन स्थगित करने का निर्देश दिया गया है । इसके साथ ही कहा गया है कि इस मुसीबत कि घड़ी मे हर जिले में कोचिंग सेंटर भी बन्द रहेंगे । जनपद मऊ के अदरी मे इलाहाबाद कोचिंग सेंटर जो अदरी पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है, मे  सैकड़ों छात्रों की संख्या मे पढ़ाई चल रहा है और पढाई और सोशल  डिस्टेंसींग की सरेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है । कुछ दिनों पूर्व ही हमारे संवादाता ने मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद कोचिंग सेंटर पर जाकर सत्यता की जांच की और कोचिंग को प्रातः में खुला पाया जिसमे सैकड़ो बच्चे पठन कार्य कर रहे थे । उसके तुरंत बाद ही कोचिंग संचालक, कोचिंग को बंद कर फरार हो गया । किन्तु एक बार पुनः कोचिंग का संचालन दोपहर में प्रारम्भ कर कोचिंग संचालक ने शासन व प्रशासन को चुनौती दे डाली है ।
मजे की बात यह है कि 100 मीटर की दूरी पर ही अदरी पुलिस चौकी है । जिनके नाक के नीचे यह कार्य किया जा रहा है ।