माननीय उच्च न्यायालय के 2016 के आदेश के अनुपालन मे दर्जनो बार प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी राजनीतिक दबाव के चलते कृष्णा कालेज की बिल्डिंग नही गिराइ जा सकी थी ।किन्तु इस बार प्रशासन ने कडा रूख अपनाकर पूरी तैयारी के साथ आज रविवार सुबह कयी थाना के जवानो और उप जिलाधिकारी की उपस्थिति मे बुलडोजर चलवा कर कालेज की बिल्डिंग को ढहा दिया गया।उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि जितने भी अवैध या ग्रीन बेल्ट मे बिल्डिंग होटल अस्पताल वगैरह बनाए गए है ।उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी ।