Tuesday, July 1, 2025
होमखेल जगतगौतम गंभीर की आंखों में खटक रहे थे चार सीनियर, तीन...

गौतम गंभीर की आंखों में खटक रहे थे चार सीनियर, तीन तो नप गये,चौथे का नंबर शीघ्र

जब से गौतम गंभीर भारतीय टीम के कोच बने, मनमाफिक रिजल्ट न मिलने से बौखलाए गौतम गंभीर रोहित शर्मा, विराट कोहली,अश्विन से उनके अच्छे प्रदर्शन न कर पाने से काफी नाराज चल रहे थे, तुनक मिजाज गौतम गंभीर ने कई बार प्रेस कांफ्रेंस कर यह इशारा कई बार साफ-साफ कहा कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन मायने रखता है, किसी की सिनियार्टी कोई मायने नहीं,उनका ईशारा साफ तौर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरफ था, कई बार रोहित शर्मा से गौतम गंभीर की कहा-सुनी भी हो चुकी थी इसके पहले अश्विन की अनदेखी कर लगातार कई मैचों में अक्षर पटेल को खिलाया गया, जिससे लगातार उपेक्षित किये जाने से अपमानित महसूस कर आस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था,रोहित शर्मा भी समझ गये थे कि इंग्लैंड दौरे पर उनको नहीं चुना जायेगा । बताया जाता है कि मीटिंग में गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच तीखी बहस भी हुई थी,सो उन्होने अश्विन की तरह अपमानित होने से बचने के लिए कप्तान और टीम की घोषणा होने से पहले ही उन्होने सन्यास की घोषणा कर दी, उनके घोषणा करते ही विराट कोहली ने भी दो-तीन दिन की उहापोह के बाद अंततः सन्यास की घोषणा कर दी है अब सबकी निगाह चौथे खिलाड़ी यानि रविंद्र जडेजा पर टिक गई है, क्योंकि कई मैचों में जडेजा को बैठाकर अक्षर पटेल को खिलाया गया है और अब रवींद्र जडेजा के पास भी बहुत कम समय बचा है। सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments