सरायसादी (आजमगढ) -3 अप्रैल -सराय सादी ग्राम वासी कोमल राजभर के पुत्र गुलशन राजभर ने जम्मू कश्मीर में मार्शल आर्ट की एक प्रतियोगिता में भाग लेकर कांस्य पदक जीत कर जिले में सरायसादी रेलवे स्टेशन पर उतरने पर ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ नाचते गाते स्वागत किया और माला पहनाकर कर मिठाइयां बांटी। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री डा. जे. एल. राजभर ने फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया।