न ई दिल्ली (14 जुलाई) – आज प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक गलियारों में कयासों के दौर शुरू हो गए कि क्या कांग्रेस में प्रशांत किशोर को फिर से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है ? 2017 के यूपी विधान सभा चुनाव के समय भी प्रशांत किशोर को कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी सोपी गई थीऔर कांग्रेस फाईट में आ भी गयी थी। लेकिन सपा से तालमेल प्रशांत को नहीं सुहाया था लेकिन तब राहुल गांधी नहीं माने थे। प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर यूपी की जिम्मेदारी दी गई थी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन हाल फिलहाल नया संगठन खडा करने के बाद भी मामला जम नहीं सका है। लगता है यह बात राहुल गांधी की भी समझ में आ चुकी है शायद प्रशांत को एक बार फिर कांग्रेस कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है देखना होगा।