अपने असली गढ अमेठी मे राहुल गांधी ने लगभग ढाई साल के बाद कदम रखा था और सात किलोमीटर की पदयात्रा में केवल एक बार पानी पिया और लगभग एक घंटे में यह यात्रा पूरी की। लगभग 51 वर्ष के हो गए राहुल गांधी की फिटनेस के अमेठी के सभी लोग कायल हो गए। बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि वे मार्शल आर्ट अकीडो में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। चुनाव के दिनों में भी वे जिम जाकर वर्क आऊट करते हैं और साईकिलिंग भी करते हैं उन्होने एक बार तमिलनाडु के कन्या कुमारी स्थित स्कूली छात्रों के निवेदन पर 9 सेकेण्ड में 13 पुश अप लगाए थे और बाद में वन हैंडेड पुश अप भी लगाकर लोगों को अपनी फिटनेस को दर्शाया था स्विमिंग भी समय मिलने पर करते हैं कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में डेवलपमेंट स्टडीज में एम फिल किया है और लंदन के हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी पढाई की है फुटबॉल और बैडमिंटन के भी शौकीन हैं शायद 51 वर्ष की उम्र मेंभी इतने फिट हैं।