Monday, December 23, 2024
होमखेल जगतक्या धोनी का मैच प्रैक्टिस नहोना हीआत्मविश्वास की कमी, राजस्थान रायल्स ने...

क्या धोनी का मैच प्रैक्टिस नहोना हीआत्मविश्वास की कमी, राजस्थान रायल्स ने 16 रनों से चेन्नई को हराया

शारजाह – धोनी ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में भी टास जीत कर राजस्थान रायल्स को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। विकेट कीपर बल्लेबाज और भारतीय टीम से उपेक्षित लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले संजू सैम्सन ने 32 गेंद 9छक्के की मदद से 74 रन बनाये और अंतिम ओवर में नगिदी के जेफ्री आर्चर ने 30 रन बनाये जिसमें 3 नो बाल थी इस तरह कुल 216 रनों के जबाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम डुप्लेसिस के 37 गेंदों पर 72 और धोनी (नाबाद) के 17 गेंद पर 29 रन की मदद से 200 रन बनाये और 16 रन से राजस्थान ने मैच जीत लिया। आज धोनी ने कुछ गलतियां की और सबसे ज्यादा गलती उनके बालरों विशेष कर पियूष चावला ने लगातार गुडलेंथ गेंदे डाली और 4 औवर में 55 रन लुटाए नगिदी लुंगी ने आखिरी ओवर में 3नो बाल फेंक कुल 9 बाल फेंकी और 30 रन लुटाए। और 4 ओवर में 56 रन दिए। धोनी को अपना क्रम समझ में नहीं आ रहा है उनमें लगभग डेढ साल मैच न खेलने से भी आत्मविश्वास की कमी झलक रही है जबकि आज भी वह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं इसकी झलक कल के मैच के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्का मारने से मिलती है। उनका आत्मविश्वास भी बढा होगा। उन्हें हर हाल में आगे के मैचों में नम्बर 3 पर अम्बाटी रायडू के बाद उतरना चाहिए। इसी प्रकार नगिदी लुंगी के स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज मोनू कुमार को उतारना चाहिए इससे उनको दो विदेशी खिलाड़ी ब्रावो और इमरान ताहिर को खिलाने का मौका मिल जाएगा या नगिदी लुंगी की जगह हेजलवुड को खिलाऐं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments