Saturday, May 10, 2025
होमअपराधकौशांबी -समीक्षा बैठक के दौरान दलित महिला अधिकारी को पानी न देने...

कौशांबी -समीक्षा बैठक के दौरान दलित महिला अधिकारी को पानी न देने का प्रकरण

कौशांबी -कौशांबी मे एक समीक्षा बैठक के दौरान दलित महिला अधिकारी द्वारा पीने के लिए पानी मांग की गई तो वहा मौजूद पंचायत सेक्रेटरी, ग्राम प्रधानो,बीडीएस सदस्य,कोटेदार किसी ने भी उनके लिए पानी का इन्तेजाम नही किया बल्कि उल्टे जातिसूचक शब्दो के साथ उनका मजाक भी बनाया ।मामला मीडिया मे आते ही प्रशासन मे हड़कंप मच गया और आनन-फानन मे मंझनपुर कोतवाली मे तीन ग्राम प्रधान, बीडीसी सदसय,पंचायत सेक्रेटरी, कोटेदार सहित कुल छह लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments