कोटद्वार के कालागढ मे वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई राजकीय कालोनी एनजीटी के आदेश के अनुपालन मे स्थानीय निवासीयो के भारी विरोध के कारण पुलिस प्रशासन की जबर्दस्त घेराबंदी मे भवनो और बंगलो के ध्वस्ती करण की कार्रवाई शुरू की गई है।वहा के सभी भवनो और बंगलो को ध्वस्त करने के बाद इस भूमि को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा ।