केरल -इसे केरल की 100 साल की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा कहा जा रहा हैऔर अब तक इस बाढ मे अब तक लगभग 370 से अधिक लोगो की मौत हो चुकी है।इस बाढ मे सारा देश केरला के साथ के साथ खड़ा है ।केंद्र सरकार ने 2000हजार करोड़ की मदद का प्रधान मन्त्री ने 500 करोड़ का,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार तथा अन्य कई राज्यो ने मदद का एलान किया है ।पोप ने भी अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है ।काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भी मदद का एलान किया है साथ ही काग्रेस कार्यकर्ताओ से वहा के बाढ पीड़ितो की मदद करने की बात कही है ।वास्तव मे इस विपदा की घड़ी मे सारादेश केरल की मदद के लिए खड़ा है।सेना ने और एनडीआर एफ की टीम ने वहा बाढ पीड़ितो की मदद किया है ।सराहनीय है ।