Sunday, November 2, 2025
होमसरकारी नीतियाकेंद्र सरकार ने सीनियर सीटिजनों के लिए 1 नवंबर से सीनियर सीटिजन...

केंद्र सरकार ने सीनियर सीटिजनों के लिए 1 नवंबर से सीनियर सीटिजन कार्ड 2025 , लांच किया

केंद्र सरकार ने सीनियर सीटिजन योजना कार्ड 2025, 1 नवंबर से पूरे देश में लागू कर दिया है, जिसके अंतर्गत यह कार्ड बुजुर्गों के लिए न केवल पहचान पत्र का दस्तावेज होगा बल्कि सात अहम सुविधाओं का पासपोर्ट भी होगा,जिसमें स्वास्थ्य,पेंशन,आर्थिक सहायता,यात्रा,बैंकिंग सुविधा, कानूनी मदद,सामाजिक सुरक्षा का लाभ होगा। सामाजिक न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह वन नेशन, वन आईडी की तर्ज पर लागू किया जा रहा है।इसके माध्यम से देश के वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पहचान पत्र के जरिए मिल सके।केंद्र ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे कार्ड वितरण के अभियान को तेज करें ताकि इस योजना मिल सके। सरकार का कहना है कि यह एक पहचान पत्र नहीं है बल्कि एक सम्मान है। इस कार्ड के जरिए बुज़ुर्गों को अस्पतालों, बैंकों, रेलवे-स्टेशनों और सरकारी दफ्तरों में प्राथमिकता दी जायेगी। यह सीनियर सीटिजन कार्ड के साथ ही पहचान पत्र का भी कार्ड होगा।ग्रामीण नागरिक इसे बनवाने के लिए ब्लाक और तहसीलों में आवेदन देना होगा,जब कि शहरी नागरिकों को आन लाइन पोर्टल पर डाउन लोड कर सकेंगे।-सम्पादकीय-News

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments