27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नावरम गाँव में कृषक परिवार में हुआ था । 10 फरवरी 1983 को उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी। 27 जून 2000 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज बने। 2 सितम्बर 2013 दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश और 17 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट के जज बने। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने इनके मुख्य न्यायाधीश बनाये जाने की खिलाफत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के पक्ष में उनके मुकदमों को प्रभावित करने और उनकी सरकार को अस्थिर करने तथा उनकी दो पुत्रियां द्वारा अमरावती में जमीन खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाया था। जो जांच के बाद गलत पाया गया था।
किसान परिवार के एन. वी. रमना आंध्र प्रदेश के पहले और देश के 48 वें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे
RELATED ARTICLES