न ई दिल्ली -आज कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रीयों ने राहुल गांधी से मुलाकात कर राहुल से अध्यक्ष पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा हुई। मुलाकात के बाद बाहर निकल कर सभी मुख्य मंत्रीयों ने प्रेसवार्ता की। जिसमें अशोक गहलौत ने बताया कि हमने अपनी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से राहुल गांधी को अवगत करा दिया है और उनसे अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत होती रहती है। मोदी ने धर्म के नाम पर लोगो को बरगला कर और सेना की आड लेकर, लोगों को बेवकूफ बना कर जीत हासिल की है। उन्होंने बेरोजगारी, किसानों के मुद्दों, आदि पर कुछ नहीं कहा ।राहुल गांधी ने देश की जनता की समस्याओं को मजबूती से रखा है। हालांकि अंदरखाने की माने तो राहुल गांधी अपने इस्तीफा पर अभी भी अडिग हैं।