आज आयकर विभाग ने कांग्रेस के लिए 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में चुनावी प्रबंधन और डिजिटल मार्केटिंग करने वाली कम्पनी Design Boxed के चंडीगढ़, मोहाली, सूरत और बंगलौर समेत 7 ठिकानों पर छापेमारी की है इसके अलावा कम्पनी के एम डी के दफ्तर पर भी छापे मारे गए हैं आयकर विभाग की तरफ से जारी विझप्ति में बताया गया है कि क ई आपत्ति जनक दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसमें बेहिसाब आय और सम्पत्तियों के हस्तांतरण के साक्ष्य मिले हैं आयकर विभाग के अनुसार कम्पनी हवाला कारोबार भी कर रही थी। और एंट्री आपरेटर के जरिए कम्पनी अकामोडेशन इंट्री कर रही थी।