न ई दिल्ली -आज सुप्रीम कोर्ट में 5 बागी विधायकों द्वारा उनका इस्तीफा तुरंत स्वीकार किये जाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कर्नाटक विधान सभा के स्पीकर को नियमों के मुताबिक फैसला लेने को कहा है और फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट में फैसला की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया और सभी 15 बागीयों को विश्वास मत पर दबाव न डालने का भी निर्देश दिया है। कल ही विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। कांग्रेस जेडीएस गठबंधन तथा भाजपा दोनों इसे अपनी -अपनी विजय बता रहे हैं। वहीं स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है