गोरखपुर -अपराधीयो के हौसले कितने बुलंद है इसका सबसे ताजा उदाहरण आज गोरखपुर मे देखने को मिली ।एक क्लीनिक संचालक से बदमाश कुछ समय पहले से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे संचालक रंगदारी देने से लगातार मना कर रहा था जिससे नाराज होकर आज बदमाशो ने कमिश्नर आवास के पास उक्त संचालक पर फायरिंग करना शुरू कर दिया ।भीड़ भाड वाला इलाका होने से पाच लोग घायल हो गए जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई गई ।पुलिस मौके पर पहुंच गई हैऔर छानबीन शुरू कर दिया है ।