दुबई – अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम मे खेले गए एशिया कप के फाइनल मे भारत ने बंग्लादेश को तीन विकेट से हरा कर एक बार फिर एशिया चैम्पियन बन गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए बंग्लादेश की टीम ने सलामी बल्लेबाज लिटेन दास के 121 रनो की बदौलत 48’3 ओवर मे 222 रन बनाए ।भारतीय स्पिनरो ने बंग्लादेश के बल्लेबाजो को रन बनाने के कडा इम्तिहान लिया।रविन्द्र जडेजा ने तीन और केदार जाधव ने दो विकेट प्राप्त किए ।भारत ने सात विकेट खोकर आखिरी ओवर मे तीन विकेट से जीत हासिल कर ली।