नयी दिल्ली-आज संसद भवन के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर विपक्षी पार्टीयो को (एन आर सी )राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर वोट बैंक के लिए इसका विरोध कर रही है, का आरोप लगाया तथा ममता बनर्जी के गृहयुद्ध वाले बयान की कड़ी आलोचना की है तथा 11 अगस्त को बंगाल के दौरे का एलान भी भाजपा द्वारा किया गया।वही काग्रेस ने ममता बनर्जी के बयान से किनारा कर लिया ।उनके बंगाल के सासंद ने ममता बनर्जी के बयान की आलोचना भी की।इस बीच ममता बनर्जी आज देर शाम दिल्ली मे सोनिया गांधी, केजरीवाल से मुलाकात की बात कही है ।कांग्रेस ने भाजपा सरकार से पूछा है कि क्या वह इन 40 लाख लोगो को वापस बंग्लादेश भेजगी या मात्र शिगूफा है वही भाजपा ने कहा है कि यह एन आर सी काग्रेस के जमाने मे 1985 मे राजीव गांधी ने शुरुआत की थी और लाल किले से इसका जिक्र भी किया था किन्तु इसे आगे बढाने की हिम्मत नही जुटा पाए हमने हिम्मत किया तो काग्रेस किस मुह से इसका विरोध कर रही है।भाजपा इस मुद्दे को छोडना नही चाहती वही काग्रेस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है।
। विशाल श्रीवास्तव मो09415656196