उन्नाव -सफीपुर सीएचसी के पूर्व प्रभारी राजेश कुमार, जिन्हे जिलाधिकारी ने हटा दिया था । उनकी पोस्टिंग एक बार फिर स्थानीय विधायक की सिफारिश पर सफीपुर मे प्रभारी सीएचसी के पद पर पुनः हो गई है ।ये बात उन्नाव के सीएमओ ने कैमरे के सामने कबूला ।बताया जाता है कि उक्त सीएचसी राजेश कुमार ने गलत तरीके से डाक्टर को पोस्ट किया था और अनुपस्थिति के बावजूद गलत तरीके से स्वास्थ्य कर्मी का वेतन जारी किया था ।जिसके कारण जिलाधिकारी ने उसे वहा से हटा दिया था किन्तु स्थानीय विधायक के दबाव मे उसे पुनः सफीपुर मे पोस्ट करना पड़ा ।
उन्नाव -विधायक की पैरवी पर हुई पोस्टिंग -सीएमओ
RELATED ARTICLES