Thursday, December 26, 2024
होमअपराधउन्नाव रेप पीडिता के ट्रक एक्सीडेंट मामले में सीबीआई ने 30 के...

उन्नाव रेप पीडिता के ट्रक एक्सीडेंट मामले में सीबीआई ने 30 के विरुद्ध एफ आईआर दर्ज किया

उन्नाव -आज सीबीआई ने पुलिस से रेप पीडिता के एक्सीडेंट मामले से सम्बंधित सभी कागजात अपने पास लेकर एक्सीडेंट स्पाट का मुवाइना किया और विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, विधायक रणवेंद्र प्रताप सिंह के दामाद ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह समेत 10 पर नामजद और 20 अझात पर एफ आईआर दर्ज कियाऔर विधायक सेंगर से जेल में मुलाकात करने वालों की सूची मांगी है। आज यह जानकारी अखबारों के माध्यम से जब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को यह जानकारी हुई कि रेप पीडिता की मां ने यूपी से बाहर दूसरे राज्य में मुकदमा ट्रांसफ़र करने की मांग किया था और लिखा था कि यूपी में आरोपी बहुत ही पावरफुल हैं। और उनके परिवार को वहाँ न्याय नहीं मिलेगा। यह पता चलते ही मुख्य न्यायाधीश ने रजिस्टरी से उनकी जानकारी में पत्र न लाने के लिए एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है और कल ही इस पर सुनवाई करेंगे। उधर 33 पत्र परिवार पर जान के खतरे के सम्बन्ध में रेप पीडिता की मां द्वारा भेजने के बारे में वहां के एसपी का कहना है कि कोई पत्र उन्हें नहीं मिला है जो पत्र बताए जा रहे हैं, लगता है जल्द ही बनाए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments