लखनऊ – उत्तर प्रदेश पुलिस निरीक्षको के लिए पदोननति की खुशखबरी है । इलाहाबाद स्थित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग मे विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक मे 94 निरीक्षको को प्रमोशन देकर पुलिस उपाधीक्षक बनाए जाने की हरी झंडी दे दी गई है।
डीपीसी मे आयोग अध्यक्ष अनिरूध्द यादव, विशेष सचिव गृह मार्कण्डेय शाही तथा एडीजी प्रशासन हरी राम शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।बताया गया कि पदोन्नति वरिष्ठता सूची के आधार पर दी जायेगी एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के मध्य सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षको के स्थान पर 94 निरीक्षको को प्रोन्नति मिलेगी वर्तमान मे डिप्टी एसपी के 34 पद रिक्त है।इनमे 12 डिप्टी एसपी जुलाई मे, छह डिप्टी एसपी अगस्त मे, छह डिप्टी एसपी सितंबर मे सेवानिवृत्त हुए थे तीन सीओ को अनिवार्य सेवा निवृत्त दी जा चुकी है।जब कि सात डिप्टी एसपी की इस वर्ष एस एस पी के पद पर पदोन्नति हुई है।अक्टूबर मे आठ सीओ रिटायर होगे ।डिप्टी एसपी के 94 पदो पर पीएसी के कम्पनी कमांडर, प्रतिसार निरीक्षक, सिविल पुलिस के निरीक्षक व शस्त्र पुलिस के निरीक्षक पदोन्नत होगे ।
उत्तर प्रदेश के 94 इंस्पेक्टर बनेगे डिप्टी एसपी
RELATED ARTICLES