उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजबबर ने नए मीडिया सेल के गठन की घोषणा की मीडिया सेल चौदह सदस्यीय है।जिसमे जीशान हैदर उमाशंकर पाण्डेय हिलाली नकवी है।इनपुट डिवीजन मे चार अनुभवी नेताओ अशोक सिंह अमरनाथ अग्रवाल दविजेनदर त्रिपाठी और सुरेन्द्र सिंह है ।पूर्व मे दो दिन तक उत्तर प्रदेश मीडिया सेल के गठन के लिए इन्टरव्यू लिया गया था ।कांग्रेस पार्टी बीजेपी के तेज-तर्रार प्रवक्ताओ से मुकाबला करने के लिए नयी सोच वाले युवा पीढ़ी के तेज तर्रार प्रवक्ताओ की तलाश थी ।जिसके बाद अब इस नयी मीडिया सेल का गठन किया गया है ।