आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजबबर ने नए मीडिया सेल के गठन की घोषणा की मीडिया सेल चौदह सदस्यीय है ।पूर्व मे दो दिन तक उत्तर प्रदेश मे काग्रेस पार्टी ने बीजेपी के तेज-तर्रार प्रवक्ताओ से मुकाबला करने के लिए नयी सोच वाले युवा पीढ़ी के तेज तर्रार प्रवक्ताओ की तलाश मे दो दिन तक उत्तर प्रदेश के काग्रेस नेताओ का इन्टरव्यू लिया था । उसी के क्रम मे इस मीडिया सेल की घोषणा की गई है ।जिसमे जीशान हैदर उमाशंकर पाण्डेय हिलाली हैदर है इनपुट डिवीजन मे काग्रेस के वरिष्ठ चार नेताओ अशोक सिंह अमरनाथ अग्रवाल दविजेनदर त्रिपाठी और सुरेन्द्र सिंह है ।कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले के लिए अपनी तैयारी मे तेजी लाई है ।