नयी दिल्ली – आज ईडी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदम्बरम की 54 करोड़ रुपए की सम्पत्ति जब्त कर ली।बताया जाता है कि INX मीडिया मामले मे ईडी ने यह कार्रवाई की है ।भारत, लंदन और स्पेन मे कीर्ति की इन सम्पत्तियो को जब्त किया गया है ।लंदन मे घर,कॉटेज और जमीन जब्त की गई है ।SIPB एप्रूवल के लिए घूस लेने का मामला कीर्ति चिदम्बरम पर है उस समय उनके पिता पी चिदम्बरम तत्कालीन यूपीए सरकार मे वित्तमंत्री थे ।