अहमदाबाद (16 मार्च) – आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी 20 सिरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा कर 2-1 से बढत बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 46 गेंद पर 77 रन नाबाद और ऋषभ पंत के 25 रन, हार्दिक पांड्या के 17 रन, के अलावा केएल राहुल एक बार फिर 0 रन पर आउट हो गए। आज रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरे, ने 15 रन, ईशान किशन 4 रन और श्रेयस अय्यर ने 9 रन बनाये इस प्रकार भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये पिछले मैच में न खेलने वाले मार्क वुड ने एक समय भारत की हालत बिगाड़ दी, उन्होंने 3 विकेट, जार्डन ने 2 विकेट लिया एक ऋषभ पंत रन आउट हुए। इंग्लैंड ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 18.2 ओवर में 158 रन बना कर जीत हासिल की। पिछले दो मैच में फ्लाप रहने वाले बटलर ने 4 छक्के और 5 चौके मारते हुए 52 गेंद पर 83 नाबाद रन बनाये और बेयरेस्टो ने 40 नाबाद रन 28 बाल पर बनाये। जेसन राय 9 और मलान ने 19 रन बनाये। भारत की तरफ से यजुवेंदर् चहल और वाशिंगटन सुंदर ने एक -एक विकेट प्राप्त किया।