चेन्नई (15 अप्रैल) – चेन्नई की पिच ने आखिरी 40 मिनट के खेल में एक बार फिर अपना चमत्कार दिखाया। एक तो पहली में बल्लेबाजी करने वाली टीम किसी तरह डेढ सौ या 10- 15 रन बमुश्किल बना रहे हैं तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले घंटे में 12-13 ओवर तक जीतती लगती है फिर अचानक से पिच पर गेंद रुक कर आने से बल्लेबाजी दुरूह हो जाती है बल्लेबाज रनगति बढाने में अपने विकेट गंवा रहे हैं। न सिर्फ गेंद रुक कर बल्ले पर आ रही है बल्कि गेंद काफी घूमने लगती है ऐसा लगातार तीसरे मैच में हुआ है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने ग्लैन मैक्सवेल के 59 रन और कप्तान कोहली के 33 रन की बदौलत 149 रन बनाये ।होल्डर ने 30 रन पर 3 विकेट और राशिद खान ने 18 रन, दो विकेट हासिल किये। जबाब में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने जब डेविड वार्नर के 54 और मनीष पांडेय के 38 रन एक विकेट परही 96 रन बन गए तो लगा हैदराबाद मैच आसानी से जीत जाएंगी लेकिन जमिसन ने वार्नर को कैच क्या कराया। हैदराबाद जीत की पटरी से उतर गयी। रन नये बल्लेबाज और मनीष पांडेय बना नहीं पा रहे थे उपर से 17वें ओवर में शाहबाज अहमद ने तीन विकेट (बेयरेस्टो 12,मनीष पांडेय और अब्दुल 0 को) आउट कर दिया विजयशंकर 3 रन बना सके। राशिद खान 17 रन का प्रयास बेकार गया। विजयशंकर टीम में क्यों बने हुए हैं समझ में नहीं आया? आज दिल्ली का मुकाबला राजस्थान रायल्स से है। दिल्ली की टीम इस आईपीएल की तीन सम्भावित विजेता टीमों में एक मानी जा रही है। उधर संजू सैमसन, धोनी बनने के चक्कर में अपना पहला जीतता हुआ मैच आखिरी क्षणों में गंवा बैठे। लेकिन उम्मीद है जल्दी ही कप्तानी के गुणों को अपनाने को तैयार होंगे वरना तो क्या गजब के बल्लेबाज हैं वो।