बरदह(आजमगढ)-जौनपुर आजमगढ मार्ग पर बरदह बाज़ार के पास दो सिलेंडर लदे ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो जाने से ट्रक मे आग लगने से तेज धमाको की आवाजो के साथ सिलेंडरो के फटने की आवाज सुनाई देती रही ।मौके पर पुलिस मय दमकल गाड़ी पहुंच गए ।बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका ।एक ट्रक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए ।मौके पर एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण और सीओ मौके पर समय रहते पहुंच गए थे।