Saturday, December 21, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आजमगढ- सपा ने 13 ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशीयों का नाम घोषित...

आजमगढ- सपा ने 13 ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशीयों का नाम घोषित किया इसके पूर्व 9 प्रत्याशीयों की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है

आजमगढ(6 जुलाई) – जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भारी बहुमत से सपा प्रत्याशी विजय यादव के जीतने के बाद बढे हुए मनोबल के साथ सपा ने आज 13 सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशीयों के नाम का एलान कर दिया है इसके पहले 9 सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशीयों के नाम का एलान किया जा चुका है। आज जिला सपा अध्यक्ष हवलदार यादव ने जिन 13 सपा समर्थित ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशीयों का एलान किया है और पहले जिन 9 नामों का एलान किया गया था उनमें पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व एम एलसी के परिवार वाले भी शामिल हैं आज जिन 13 नामों की घोषणा की गई है वे हैं मार्टिन गंज से सर्वेश उर्फ सोनू जायसवाल, तहबरपुर से अनुराधिका पत्नी महेंद्र यादव, मुहम्मद पुर प्रमोद चौहान, अहिरौला से आशा देवी पत्नी स्व. विजय बहादुर ,अतरौलिया से चंद्र शेखर यादव, कोइलसा से महेंद्र यादव, महराज गंज से आशा यादव पत्नी राकेश कुमार यादव, बिलरिया गंज से गीता यादव पत्नी दिनेश यादव, फूल पुर अर्चना यादवपत्नी स्व. वीरेंद्र कुमार यादव, जहाना गंज बीनस चौधरी पुत्रवधू रामबली यादव ,मेहनगर से शशिकला पत्नी पन्ना लाल, रानी की सराय से रूखसाना पत्नी इसरार अहमद, पव ई से ओंकार यादव पुत्र स्व. राम स्वारथ यादव हैं। श्री हवलदार यादव ने इस अवसर पर कहा है कि हमारे अधिकांश प्रत्याशी विजयी होंगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments