आजमगढ(29जून)- सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर अपनी 4 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से झापन महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित करते हुए दिया। सपा अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि गेहूँ क्रय केंद्र पर वहां के कर्मचारीयों और बिचौलियों की मिली-भगत से किसानों के गेहूँ की तौल नहीं हो पा रही है जिससे किसान औने-पौने दाम पर अपना गेहूँ बेचने को मजबूर है किसानों का 78 करोड़ रुपये का बकाया चीनी मिल पर है जिसे जल्द से जल्द दिलाया जाय। किसान और आम जनता पेट्रोल डीजल के बेतहाशा बढते दामों के कारण परेशान है। इसी प्रकार सगड़ी में घाघरा नदी के किनारे की जमीन जल में कट-कट कर जल में डूब जा रही है सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष हवलदार यादव के साथ पूर्व विधायक डाक्टर संग्राम यादव, पूर्व मंत्री विद्या चौधरी, पूर्व विधायक बेच ई सरोज, श्याम बहादुर सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, जयराम पटेल, डा. राम दुलार राजभर, हरिप्रसाद दूबे, प्रेमा यादव, बबिता चौहान, किरन श्री वास्तवा,सना परवीन, आशीर्वाद यादव, राजेश यादव, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।