आजमगढ -आज मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी इसे 80वा जन्मदिन “किसान दिवस”के रूप मे मना रही है ।आप सभी जानते है कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है ।और मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवम्बर 1939 है यहभी आप सब जानते है।और प्रगतिशील समाज वादी(लोहिया)के अध्यक्ष श्री शिवपाल यादव जी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई भी है । अखिलेश यादव और शिवपाल यादव दोनो ही मुलायम सिंह यादव का असली हकदार मानते है ।तीसरा कोण आजमगढ मे श्री राम दर्शन यादव जी है जो समाज वादी पार्टी की स्थापना के समय से ही सव0 ईश दत्त यादव के सानिध्य मे रहकर मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव जी के साथ जुड गए ।दोनो उन्हे पुत्र वत स्नेह देते थे। शायद इसीलिए वह जनपद आजमगढ के लगभग 17-18 वर्षो तक अध्यक्ष उस स्थिति मे बने रहे जबकि समाज वादी पार्टी मे आजमगढ मे तीन बड़े -बडे-बडे और पार्टी मे बेहद कद्दावर हैसियत रखने वाले नेताओ के गुट ने मुलायम सिंह यादव के कान उनके खिलाफ भरते रहे लेकिन मुलायम सिंह यादव का स्नेह उनके साथ बना रहा।इसीलिए अखिलेश से मनमुटाव के बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हे अपना प्रतिनिधि बना दिया ।
अब सवाल यह है कि मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवम्बर 1939 है तो आप लोग ही जोड़कर देख ले कि असली वारिस बताने वाले अखिलेश यादव जी जो उनके पुत्र भी है या भाई शिवपाल यादव और पुत्र वत स्नेह पाने वाले श्री राम दर्शन यादव जी ।
प्रगतिशील समाज वादी पार्टी(लोहिया) ने पूरे शहर मे बैनर पोस्टर लगा कर “नेता जी”का 79 वा जन्मदिन मण्डल प्रभारी श्री राम दर्शन यादव जी की अध्यक्षता मे मनाया गया।सपा के मीडिया प्रभारी एसके सत्येन् का कहना है कि राम दर्शन यादव जानबूझकर विवाद खड़ा कर रहे है लेकिन जन्म तिथी देखने से स्पष्ट है कि प्रगतिशील समाज वादी पार्टी अपनी ज