आजमगढ -आजमगढ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघेला की संजू पुत्री हरिनाथ वर्मा,उम्र लगभग 19 वर्ष ने गत रात्रि पारिवारिक कलह के चलते कमरे मे पंखे से लटक कर आत्म हत्या कर लिया।परिवार वाले उसे लेकर एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया ।परिवार वालो की सूचना पर एस0 ओ0 ने मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे कर लिया।बताया जाता है कि पूर्व मे कुछ दिन पहले परिवार मे आपस मे मारपीट हुई थी जिसमे मृतका और उसकी बहनो ने मिलकर अपनी सबसे छोटी भाभी के साथ मारपीट की थी ।सूचना मिलने पर 100 नम्बर पुलिस वैन ने झगड़ा समझा बुझा कर शान्त कराया था।
—-“–विशाल श्रीवास्तव, रिपोर्टर, news51.in ,मो0न0 9415656196