पलिया(आजमगढ)6 जुलाई – आजमगढ जनपद के तहसील सगड़ी में विधान सभा गोपाल पुर के ग्राम पलिया ,थाना -रौनापार के ग्राम प्रधान मुन्ना पासवान के साथ पुलिस बर्बरता और दलित महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में कांग्रेस का धरना जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में किया गया। धरने में प्रवीण सिंह ने कहा कि दोषियों के विरूद्ध जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाय और पीड़ितों को सरकार मुवावजा दे। धरने में अध्यक्ष प्रवीण सिंह के अलावा, महासचिव विश्व विजय सिंह, हवलदार सिंह, सचिव अहम शमशाद, अनिल यादव आदि ने पीड़ित महिलाओं और गांववालों के साथ धरना दिया