आजमगढ -आजमगढ जनपद के देवगाव थाना क्षेत्र के बैरीडीह ग्राम मे कल देर शाम को एक महिला की लाश गांव के टयबेल के पास पाई गई है ।बताया जाता है कि महिला की हत्या गला दबाकर कर की गई है ।गाँव के लोगो ने महिला की पहचान की है जो उसी गांव के निवासी प्रमोद की पत्नी कलावती बताई जाती है ।उक्त 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है।पुलिस जानकारी होते ही तत्काल मौके पर पहुंच कर अपनी जांच प्रारम्भ कर दी है।
——श्रवण कुमार, संवाददाता news51.in